नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा को लेकर भारत सरकार ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है. विदेश मंत्रालय पाकिस्तान पर लगातार डिप्लोमेटिक दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है. वही आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस हद तक भी जाने की जरूरत होगी उस हद तक जाएंगे लेकिन कुलभूषण जाधव को हम बचाएंगे.
गृहमंत्री ने ये भी कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए उन्हें ये मुद्दा अंतराष्ट्रीय मंच पर भी उठाना पड़ा तो वो इसे उठाएंगे.
मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान का कहना है कि कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट था. मुझे लगता है कि अगर वो जासूस होता तो वो भारत का पासपोर्ट अपने पास नहीं रखता.