उत्तर कोरिया: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह देश उत्तर कोरिया ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार फिर से अमेरिका को चेताया है. उत्तर कोरिया ने कहा कि अगर अमेरिका उसे खुद से कम समझने की कोशिश करता है, तो उसे युद्ध जैसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को चेताते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने उकसाया, तो उत्तर कोरिया परमाणु हमला करने के लिए तैयार है.
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया की ये धमकी उस वक्त आई है, जब अमेरिका द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप की ओर युद्धपोत रवाना करने का मामला सामने आया है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा कोरिया प्रायद्वीप पर की गई नौसैन्य लड़ाकू समूह की तैनाती की आज आलोचना की तथा तनाव के और बढ़ने के साथ ही चेतावनी दी कि वह ‘युद्ध’ के लिए तैयार है.
बताया जा रहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया में सर्जिकल हमले की तैयारी की योजना बना रही है. उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार ने कहा है कि उत्तर कोरिया दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रख रही है. जब देश जवाब देगा, तो उसका असर अमेरिका तक होगा.
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर हमला बोलने के लिए जल्दबाजी में जो कदम उठाया है, वह एक गंभीर चरण में पहुंच गया है. अमेरिका जैसा भी युद्ध चाह रहा हो, उत्तर कोरिया उसका जवाब देने के लिए तैयार है.’
बता दें कि अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु शक्ति पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.