नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्र है- न सोऊंगा, न सोने दूंगा. और इसीलिए योगी फुल एक्शन में हैं और मंत्री अलर्ट पर. योगी सरकार दनादन फैसले ले रही है, मंत्री ऑपरेशन छापामार चला रहे हैं.
आज इस स्पेशल शो में हम दिखाएंगे कि कैसे सालों से ढीले पड़े यूपी के सिस्टम को टाइट किया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ योगी ही एक्शन में हैं, योगी के मंत्री भी अपने मुखिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.
यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री एक स्कूल में पहुंची तो टीचर्स की कलई खुल गई. ये यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल हैं. जो बहराइच के एक स्कूल में पहुंची. देखिए, कैसे स्कूल में दाखिल होते ही अनुपमा ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी.
एक छोटे बच्चे को गोद में पकड़ी एक महिला टीचर नजर आईं. इस महिला टीचर ने क्लास के अंदर ही बच्चे को सुलाने के लिए बिस्तर से लेकर खेलने के लिए खिलौने तक का इंतजाम कर रखा था. जिसे देखकर मंत्री जी ताज्जुब में पड़ गईं. कि ये टीचर पढ़ाती भी है. या सिर्फ अपने बच्चे में लगी रहती है.
ऐसे में महिला टीचर से सवाल-जवाब का अगला दौर शुरू किया. मंत्री जी एक महिला टीचर से फारिग होकर दूसरी महिला टीचर से मुखातिब हुईं. तो ये भी अपने बच्चे को गोद में ली हुईं नमूदार हुईं. अब बारी थी मिडडे मील का जायजा लेने की. लेकिन यहां तो स्कूल वालों की चोरी पकड़ी गई.
स्कूल की पड़ताल के बाद मंत्री जी ने शहर के हालात का भी जायजा लिया. और तमाम सड़कों से गुजरते हुए जाम के हालात से बावस्ता हुईं. ताकि जाम से त्रस्त शहर वासियों का दर्द खुद महसूस कर सकें.