नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. दिल्ली में नगर निगम चुनाव सिर पर है, मगर मुश्किले हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से होर्डिंग्स-पोस्टर मामले में उन्हें चुनाव आयोग से झटका लगा है.
बताया जा रहा है कि आप के पोस्टर में भाजपा और उनके नेता के खिलाफ टिप्पणी करने पर दिल्ली बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग से शिकायत थी. इस शिकायत के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को 48 घंटे के भीतर विजेंद्र गुप्ता और भाजपा से जुड़े पोस्टर्स को सभी क्षेत्रों से हटाने का निर्देश दिया है.
आयोग के मुताबिक, यह आचार संहिता का उल्लंघन है और इसमें नेता प्रतिपक्ष की छवि धुमिल करने की कोशिश की गई है. साथ ही आयोग ने आम आदमी पार्टी को 48 घंटे के भीतर उचित कार्यवाई कर रिपोर्ट देने को भी कहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी को पूरी तरह से मात देने के लिए हर तरह के प्रयोग कर रही है. जिस पोस्टर को लेकर विवाद हुआ है, उसमें एक तरफ अरविंद केजरीवाल हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता हैं. इस पोस्टर में जहां अरविंद केजरीवाल की अच्छी तस्वीर है तो वहीं वीरेंद्र गुप्ता के तस्वीर को विलेन वाले अंदाज में दिखाने कि कोशिश की है. वहीं इस पोस्टर में लिखा गया है कि एमसीडी की बागडोर किसको? केजरीवाल या विजेंद्र गुप्ता.
बताया जा रहा है कि इस पोस्टर को देखकर ही बीजेपी और विजेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और आप पर छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया था.