नई दिल्ली: मंगलवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद यादव की आत्मकथा ‘अपनी शर्तों पर’ का लोकार्पण राष्ट्रीय संग्रहालय सभागार, नई दिल्ली में हुआ. इस मौके पर एनसीपी के नेता और राज्यसभा सांसद डी.पी. त्रिपाठी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी इतने व्यस्त हैं कि इस देश में आप पीएम मोदी से मिल सकते हैं, पर राहुल गांधी से नहीं.
दरअसल, शरद यादव की आत्मकथा ‘अपनी शर्तों पर’ के इंग्लिश वर्जन का लोकार्पण सोनिया गांधी ने किया था. इस किताब के हिंदी वर्जन के विमोचन के लिए एनसीपी नेता डी.पी. त्रिपाठी ने राहुल गांधी को आमंत्रित करना चाहा था. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कई प्रयास भी किये, मगर राहुल गांधी इसके लिए समय नहीं निकाल पाए.
डी.पी त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने इस किताब के विमोचन के लिए राहुल गांधी को आमंत्रित करने के लिए कई बार उन्हें कॉल किया. मगर वो बहुत व्यस्त हैं. इस देश में आप मोदी जी से मिल सकते हैं, पर राहुल जी से नहीं.
आपको बता दें कि एनसीपी प्रमखु शरद पवार की आत्मकथा का हिंदी रुपांतरण अपनी शर्तों पर का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर ने किया. इस विमोचन के मौके पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी और केसी त्यागी जैसे नेता मौजूद थे. इस किताब में शरद यादव के राजनीतिक जीवन के उतार-चढ़ाव का जिक्र भी है.
इस मौके पर शरद पवार ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में गौहत्या पर बैन लगाना सही नहीं है. इसके लिए उन्होंने वीर सावरकर के बयान का भी उदाहरण दिया, जिसमें सारवकर ने गौहत्या के पक्ष में बातें कही थीं.