MPBSE MP Board 12th 10th Timetable: मध्य प्रदेश में 10 और 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल घोषित कर दिया गया. ये परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी और करीब 1 महीने तक चलेंगी. इच्छुक छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. से परीक्षा के टाइमटेबल को डाउनलोड कर सकते हैं. जाहिर इस बार मध्य प्रदेश में इन परीक्षाओं के आयोजन में सख्त कदम उठाए गए हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जिसे एमपीबीएसई के नाम से जाना जाता है बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परिक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ये टाइमटेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in. पर जारी किया है. मध्य प्रदेश में ये परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी. इच्छुक छात्र इस साइट से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस परीक्षा कार्यक्रम (स्कीम) में कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च 2019 से शुरू होगी और पहला पेपर हिंदी का होगा. ये परिक्षाएं करीब एक महीने तक चलेंगी. 2 अप्रैल को 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर होगा. वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च 2019 से शुरू होगी जो 27 मार्च 2019 तक चलेगी. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक, कक्षा 12 की परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रखा गया है. मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का टाइमटेबल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें परीक्षा टाइमटेबल को डाउनलोड
1- सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in. लॉग इन करें.
2-वेबसाइट पर सबसे ऊपर दिख रहे टाइमटेबल के लिंक पर क्लिक करें.
3- उसके बाद एक पेज खुलकर सामने आएगा जहां पर ये लिखा “हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/हायर सेकेंडरी (वोकैशनल)/ डीईएफ डीयूएमपी/फिजिकल/डीपीएई सर्टिफिकेट एक्जाम 2019 लिखा दिखाई देगा. इसी पर क्लिक करना है.
4- इसके बाद बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. छात्र इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.