गुजरात कोस्ट के पास एक हादसे में तीन पाकिस्तानी कमांडो की मौत हो गई है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने मौके पर पहुंचकर दो पाकिस्तानी कमांडो को डूबने से बचाया.
नई दिल्ली: गुजरात कोस्ट के पास एक हादसे में तीन पाकिस्तानी कमांडो की मौत हो गई है. भारतीय कोस्ट गार्ड ने मौके पर पहुंचकर दो पाकिस्तानी कमांडो को डूबने से बचाया.
अंग्रेजी अखबार द हिंदू के मुताबिक दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद गुजरात कोस्ट गार्ड की टीम मौके पर पहुंची और दो पाकिस्तानी कमांडो की जान बचाई वहीं तीन कमांडो की लाश बाहर निकाली. एक पाकिस्तानी कमांडो अब भी लापता बताया जा रहा है.
मामला सोमवार सुबह का है जब पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी एजेंसी की नाव भारतीय सीमा में घुस गई और करीब 70 मछुआरों को बंदी बना लिया. हादसा तब हुआ जब बोट वापस कराची पोर्ट की तरफ लौट रही थी. इस बोट में पीएमएसए के 6 कमांडर मौजूद थे. पीएमएसए को उनके कमांडो के शव लौटाने के बाद पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरों की बोट वापिस कर दी.