पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 9वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए. इसके साथ ही पुणे के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा है.
दिल्ली को पहला झटका आदित्य तारे के रूप में लगा. 2 रनों के स्कोर पर तारे बिना खाता खोले दीपक चाहर की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. इसके बाद सैम बिलिंग्स और संजू सैमसन ने टीम की कमान संभाली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.
71 रनों के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में इमरान ताहिर ने सैम बिलिंग्स (24) की गिल्लियों बिखेर कर चलता किया. दिल्ली की टीम को तीसरा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा. 124 रनों के स्कोर पर पंत (31) रन आउट हो गए.
संजू सैमसन का शतक
दिल्ली की ओर से संजू सैमसन टीम की कमान संभाले हुए थे. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सैमसन ने आईपीएल सीजन 10 का पहला शतक भी ठोक डाला. शतक लगाने की अगली गेंद पर ही चौथे विकेट के रूप में सैमसन बोल्ड हो गए. जम्पा ने सैमसन (102) का विकेट लिया. 63 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए.
इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने 9 गेंदों पर धमाकेदार नाबाद 38 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में मॉरिस ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. कोरी एंडरसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे. पुणे की ओर से इमरान, जंपा और चाहर ने 1-1 विकेट झटका.
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम:
जहीर खान (कप्तान), आदित्य तारे, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिस, पॅट कमिंस, अमित मिश्रा और शाहबाज नदीम.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धोनी, मयंक अग्रवाल, रजत भाटिया, दीपक चाहर, अशोक डिंडा, बेन स्टोक्स, एडम जंपा और इमरान ताहिर