Ameen Hafeez Live Reporting On Donkey: पाकिस्तान में टीवी रिपोर्टर्स को अक्सर उनके मजाकिया अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए जाना है. हाल ही में पाकिस्तान जियो न्यूज के रिपोर्टर हफीज अमीन ने गधे पर बैठकर लाइव रिपोर्टिंग की. अमीन हफीज ने ऐसे समय पर गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की जब पाकिस्तान गंधों की संख्या के मामले में विश्व में तीसरे नंबर है.
इस्लामाबाद. किसी भी टीवी चैनल के रिपोर्टर का रिपोर्टिंग करने का अंदाज अलग होता है. ये रिपोर्टर अपने जुदा अंदाज में रिपोर्टिंग करके दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकृषित करते हैं. इन टीवी रिपोर्ट्स में आगे बढ़ने की होड़ हमेशा लगी रहती है. भारत सहित दुनिया के कई देशों में टीवी रिपोर्टिंग देखने के बाद ये बात सामने आई है. हाल ही में पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की. जियो टीवी के रिपोर्टर के इस मजाकिया रिपोर्टिंग अंदाज ने पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब को भी पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल जियो टीवी के रिपोर्टर अमीन हफीज ने पाकिस्तान में गधों पर रिपोर्ट पेश की. जियो न्यूज की ये रिपोर्ट बताती है कि गधों की संख्या के मामले में पाकिस्तान विश्व में तीसरे स्थान पर है. इस दौरान अमीन हफीज गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग करते नजर आए. उन्होंने रिपोर्टिेंग करते वक्त पाकिस्तान में गधों की संख्या के बारे में बताया. मजेदार बात ये है कि गधों पर रिपोर्टिंग करते वक्त हमीन हफीज का गधे से गिर गए. उनकी रिपोर्टिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Donkey business flourishing in Lahore and look at the way my old Freind Amin Hafeez reporting donkey business by risking his life pic.twitter.com/FHYuQrYOqP
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) December 19, 2018
आपको बता दें कि पाकिस्तान में गधों की तादाद देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने इनके लिए अस्पताल खोला है जहां गधों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा. अगर लाहौर में गधों की बात की जाए तो अकेले इस शहर में गधों की संख्या 41 हजार है. पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने इस मामले पर ट्वीट करते कहा कि लाहौर में गधों का बिजनेस काफी तरक्की कर रहा है, मेरा एक पुराना मित्र अमीन हफीज गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग कर रहा है.