अब सीबीआई करेगी मनोज एनकाउंटर की जांच

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में हुए मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया. इस पर मनोज की पत्नी प्रियंका वशिष्ठ ने सीबीआई जांच के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को शुक्रिया कहा है. दो महीने पहले 16 मई की शाम दिल्ली के राजेन्द्र नगर के सागर रत्ना रेस्टोरेंट […]

Advertisement
अब सीबीआई करेगी मनोज एनकाउंटर की जांच

Admin

  • July 11, 2015 2:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में हुए मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर केस को सीबीआई के हवाले कर दिया गया. इस पर मनोज की पत्नी प्रियंका वशिष्ठ ने सीबीआई जांच के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को शुक्रिया कहा है.

दो महीने पहले 16 मई की शाम दिल्ली के राजेन्द्र नगर के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में मनोज वशिष्ठ की मौत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इनकाउंटर में हुई थी. मौत कनपटी में गोली लगने से हुई. पुलिस के मुताबिक खींचतान के दौरान मनोज वशिष्ठ खुद अपने बंदूक से फायर हुई गोली का शिकार हो गया पर मनोज वशिष्ठ के परिवार वालों ने स्पेशल सेल के ऑपरेशन पर सवाल उठाते हुए उन पर मनोज की हत्या करने का आरोप लगाया था.

Tags

Advertisement