Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SP-BSP Alliance: सूत्रों का दावा- लोकसभा 2019 चुनाव में साथ लड़ेगी अखिलेश यादव की सपा और मायावती की बसपा, राहुल गांधी की कांग्रेस को जगह नहीं

SP-BSP Alliance: सूत्रों का दावा- लोकसभा 2019 चुनाव में साथ लड़ेगी अखिलेश यादव की सपा और मायावती की बसपा, राहुल गांधी की कांग्रेस को जगह नहीं

SP-BSP Alliance: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. राज्य की दो बड़ी पार्टियां सपा और बसपा गठबंधन की तैयारी में जुटी हैं. दोनों जल्द ही गठबंधन करेंगे जिससे कांग्रेस को बाहर रखे जाने की बात कही जा रही है. इसका ऐलान मायावती अपने जन्मदिन पर कर सकती हैं.

Advertisement
UP SP BSP Alliance Seat Sharing Full List
  • December 19, 2018 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव होते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाई है इसी के बाद माना जा रहा था लोकसभा चुनाव में भी पार्टी मजबूत हो जाएगी. लेकिन पार्टी को बड़ा झटका मिलने के आसार लग रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने गठबंधन करने का फैसला कर लिया है और कहा जा रहा है कि इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा जाएगा.

हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है. इसकी औपचारिक घोषणा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर की जाने की अटकलें हैं. सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों ने गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर भी फैसला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार इस गठबंधन में कांग्रेस को बाहर रखा जाएगा और अजीत सिंह की रालोद को शामिल किया जाएगा. इसमें बसपा को 38, सपा को 37 और रालोद को 3 सीटे दी जाने पर चर्चा हो रही है.

कहा जा रहा है कि पार्टियों ने भले ही इस गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा हो लेकिन फिर भी इसके लिए जगह छोड़ी है. चुनाव परिणाम आने के बाद यदि सरकार बनाने के लिए सीटों की गिनती में कमी आई तो गठबंधन में कांग्रेस को शामिल किया जा सकता है जिसके लिए कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में गठबंधन का प्रत्याशी पहले से ही नहीं उतारा जाएगा. केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि गठबंधन में और पार्टियों के लिए भी गुंजाइश रखी जाएगी. जैसे निषाद पार्टी, पीस पार्टी को कुछ सीटे दी जाने की उम्मीद है. 

Rahul Gandhi Beats Narendra Modi on Twitter: सोशल मीडिया के बाहुबली बने राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी भी रह गए पीछे

Rahul Gandhi Video: मीडिया के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया क्या बोलें राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर स्मृति ईरानी ने कसा तंज

Tags

Advertisement