राजकोट: गुजरात के राजकोट क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि राजकोट क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ के पुराने नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबरों की मानें, तो क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजकोट में करोड़ों के पुराने नोट बदलने के लिए आ रहे है. इसके बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम मुस्तैद हो गई थी.
भावनगर के रहने वालें तीन शख्स को क्राइम ब्रांच की टीम ने चलन से बाहर हो चुके 500 और एक हजार के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. इन तीन शख्स के पास से क्राइम ब्रांच को करीब एक करोड़ के पुराने नोट बरामद हुए. बताया जा रहा हैकि ये तीनों नोटों को कमीशन पर बदलने के लिए आए थे.
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है. एक करोड़ के पुराने नोट मिलना ये दर्शाता है कि अभी भी बाजार में पुराने नोट गलत तरीके से मौजूद हैं, जिसे बदलने की फिराक में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि तीनों अपराधियों से पुलिस अभी पूछ-ताछ कर रही है.
आपको बता दें कि बीते साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा कर पुराने पांच सौ और एक हजार के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बादस देश में नोटबंदी का एक लंबा दौरा चला था. इस दौर में गुप्त तरीके से पैसे जमा कर रखने वालों के लिए समस्या खड़ी हो गई थी. इस घोषणा से पीएम नरेंद्र मोदी ने कालाधन और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया था.