IPL Auction 2019: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए किक्रेटरों की नीलामी मंगलवार को जयपुर में हो रही है. इस नीलामी में आठ टीमों के बीच मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ लगी है. अभी पहले राउंट की नीलामी प्रक्रिया जारी है. इसमें युवराज सिंह, ब्रैंडन मैकुलम समेत कई अन्य स्टार क्रिकेटरों को कोई खरीददार नहीं मिला.
जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए मंगलवार को जयपुर में नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. दोपहर बाद साढे तीन से शुरू हुए इस नीलामी प्रक्रिया में 351 क्रिकेटर शामिल हो रहे है. कुल आठ टीमों के बीच अच्छे और इनफॉर्म क्रिकेटरों को खरीदने की जद्दोजहत जारी है. अबतक की नीलामी प्रक्रिया में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को सबसे ऊंची कीमत पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा है. कार्लोस को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के बीच होड़ सी दिखी. लेकिन अंतत: बाजी केकेआर के हाथ लगी. ब्रैथवेट के अलावा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमेयर को भी ऊंची कीमत मिली. रॉयल चैंलेजर बेंगलोर से हेटमेयर को 4.2 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा.
नीलामी प्रक्रिया शुरू हुए एक घंटा बीत चुका है. इस बीच कई नामी स्टार क्रिकेटरों को कोई खरीददार नहीं मिला. सिक्सर किंग युवराज सिंह, न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम पर किसी भी फ्रेचाइंजी को भरोसा नहीं रहा. पहले राउंट की बोली के दौरान ये दोनों अनसोल्ड रहे. युवराज और मैकुलम के अलावे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
Yuvraj Singh goes UNSOLD #IPLAuction https://t.co/Y7Cycj5pgs
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
Axar Patel bought by Delhi Capitals for INR 5 cr. He was released by KXIP, who battled to get him back but eventually let go. #IPLAuction https://t.co/Y7CyciNNRS pic.twitter.com/pAauuvnqQL
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
Carlos Brathwaite! Remember the name? KKR certainly do. They've bagged him for INR 5 crores after a strong tussle with KXIP.
Follow the #IPLAuction, live: https://t.co/Y7CyciNNRS pic.twitter.com/QmAws8UzOM— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
Brendon McCullum goes UNSOLD #IPLAuction
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
England opener Alex Hales has no takers either #IPLAuction
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
First name out of the bag, Manoj Tiwary, goes UNSOLD #IPLAuction
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
No bidders for Cheteshwar Pujara as well! #IPLAuction
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 18, 2018
अबतक की नीलामी में सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल हैं. अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ की कीमत पर खरीदा. बताते चले कि अक्षर पटेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे थे. अब वो दिल्ली की ओर से खेलते दिखेंगे. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 2.2 करोड़ की कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा.