अक्सर लोग कहते हैं कि उम्र के साथ सुंदरता कम हो जाती है. लेकिन शायद इस न्यूज को पढ़ने के बाद आप यही सोचेंगे कि सुंदरता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है. एक मॉडल के लिए 51 साल का होना बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन इस मॉडल की 51 साल की ब्यूटी देखकर 16 साल की लड़की भी शर्मा जाए.
Forever in denim. @voguemagazine #momjeans https://t.co/yymzW8OyU7 pic.twitter.com/8gxvMSYr5z
— Cindy Crawford (@CindyCrawford) April 9, 2017
पिछले दिनों सिंडी अपने पति रैंडे गेबर के साथ छुट्टियां मनाने बीच पर गईं थीं. उसी दौरान ये तस्वीर क्लिक की गई हैं. इस तस्वीर में सिंडी बॉडी जिंस पहने हुई हैं. हालांकि शरीर के ऊपरी हिस्से में कुछ भी नहीं पहन रखीं हैं. वह समुद्र के तट पर रेत में लेटी हुई हैं.