Kangana Ranaut 5 Dialogues in Manikarnika Trailer: मणिकर्णिका के दमदार ट्रेलर में ये हैं कंगना रनौत के 5 बेहतरीन डायलॉग

Kangana Ranaut 5 Best Dialogues in Manikarnika Trailer: अपने शानदार अंदाज के साथ कंगना रनौत आ चुकी हैं. इनकी अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में वह काफी उर्जा से लबरेज नजर आ रही हैं. अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्होंने कई शानदार डायलॉग बोले हैें. इसमें जब बेटियां खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है,मैं वो मिसाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहकेगी जैसे पॉवरफुल डायलॉग शामिल है.

Advertisement
Kangana Ranaut 5 Dialogues in Manikarnika Trailer: मणिकर्णिका के दमदार ट्रेलर में ये हैं कंगना रनौत के 5 बेहतरीन डायलॉग

Aanchal Pandey

  • December 18, 2018 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुबंई: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का सभी को इंतजार है.फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये ट्रेलर बेहद ही शानदार है. इसमें  कंगना रनौत को आप कई अवतार में देख पाएंगे. वॉरियर के रुप तो एक मां के रुप में. इस ट्रेलर में कंगना रनौत अंग्रजों के साथ लक्ष्मी को बचाए रखने के लिए लड़ती हैं. इस ट्रेलर में शानदार डायलॉग आपको सुनने को मिलेंगे. ट्रेलर में शानदार डायलॉग आपको सुनने को मिलेंगे.

1. बेटियों को प्ररेणा देते हुए एक डायलॉग बोला गया है कि जब बेटियां खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है. अपनी बेटी को को बचाने  के लिए कंगना लड़ाई लड़ती हैं इस दौरान वह ये डायलॉग बोलती हैं. जो बेहद ही उर्जा से लबरेज है. इसको सुनने के बाद  हर वो बेटी  अपने  लिए लडेगी जो लडने से डरती हैै. 

2. इसके अलावा इस ट्रेलर में कंगाना बोलती हैं कि झासी आप भी चाहते हैं और मैं भी चाहती हूं फर्क सिर्फ इतना है कि आपको राज करना है और मुझे सेवा. कमाल के स्टाइल में ये डायलॉग बोला गया है. कंगना  अंग्रेजों से  झांसी को पाने कि  लिए लडाई लड़ती हैं. इस दौरान वह य डायलॉग बोलती हैं जो बेहद  ही शानदार है. 

3.  कंगना को जब  रानी लक्ष्माीबाई बनाया जाता है तो वह वह बोलती है कि जब तक मेरे शरीर में रक्त है मैं पूरी निष्ठा से इनकी सेवा करुंगी. बहुती ही अलग अंदाज में  वह नजर   आ  रहीं जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

4.  हम लडेंगे ताकी आने वाली पीडियां अपनी आजादी का उत्सव मनाएं . ये डायलॉग कंगना  अग्रजों से लड़ते हुए बोलती हैं. जिसे सुनकर  आप किसी भी स्थिति में हार कर नहीं बेेैठंगे बल्कि जमकर  लडेेंगे. 

5.  इसके अलावा कंगना अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते वक्त बोलती है कि मैं वो मिसाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहकेगी. ये सुनने के बाद सच में आपके  अंदर लडने की आग जलेगी. जो बेहद शानदार है. 

Tags

Advertisement