इन दो गेंदबाजों ने IPL में मचाया धमाल, बल्लेबाजों के नाक में किया दम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement
इन दो गेंदबाजों ने IPL में मचाया धमाल, बल्लेबाजों के नाक में किया दम

Admin

  • April 10, 2017 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में छठा मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर 9 विकेटों से जीत दर्ज की है.
 
इस मैच में आईपीएल में पहली बार अफगानिस्तान का खिलाड़ी ने भी अपना जलवा बिखेरा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. तीनों विकेट ही उन्होंने एलबीडब्ल्यू कर झटके. इसके साथ ही वो मैन ऑफ दी मैच भी चुने गए. साथ ही कुल 5 विकेटों के साथ परपल कैप पर भी कब्जा किया. इस अफगानी लेग स्पिनर को ऑक्शन में चार करोड़ की महंगी कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम से जोड़ा. इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया. 
 
इसके अलावा पुणे सुपरजाइंट के लेग स्पिनर इमरान ताहिर भी आईपीएल में बल्लेबाजों पर कहर बरसा रहे हैं. ताहिर को आईपीएल की पहली नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. मिचेल मार्श के चोटिल होने पर ताहिर को पुणे टीम ने अपने साथ जोड़ा. इमरान ताहिर ने भी अब तक 57 रन देकर राशिद के बराबर 5 विकेट लिए हैं.
 
वीडियो में देखें पूरा शो..

Tags

Advertisement