IPL2017: KKR की हालत गंभीर, टीम के इस स्टार खिलाड़ी के खेलने पर बना सस्पेंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से मात दी. इसके अलावा इस मैच में कोलकाता को हार के साथ ही एक ओर झटका भी लग गया.

Advertisement
IPL2017: KKR की हालत गंभीर, टीम के इस स्टार खिलाड़ी के खेलने पर बना सस्पेंस

Admin

  • April 10, 2017 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से मात दी. इसके अलावा इस मैच में कोलकाता को हार के साथ ही एक ओर झटका भी लग गया.
 
 
कोलकाता के स्टोर बल्लेबाज और आईपीएल में फिलहाल ओरेंज कैप होल्डर क्रिस लिन मुंबई के साथ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए. जिसके बाद उनके खेलने पर अब सस्पेंस बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज लिन सोमवार 10 अप्रैल को 27 साल के भी हो गए हैं.
 
मैच के बाद लिन ने ट्वीट किया ‘क्रिकेट के भगवानों, क्या मैंने कुछ गलत किया है?’ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में लिन को फील्डिंग करते वक्त कंधे पर चोट लगी थी. पिछले दो साल में उन्हें कंधे पर तीसरी बार चोट लगी है. 
 
मुंबई के साथ खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं.
 
 
बता दें कि क्रिस लिन ने केकेआर के लिए इस सीजन में अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की है. पहले मैच में उन्होंने 93 रनों की नाबाद पारी खेली तो दूसरे मैच में उन्होंने 32 रनों की पारी खेली.

Tags

Advertisement