India Vs Australia 2nd Test: भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की टीम को 146 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
पर्थ. भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 146 रन से करारी हार मिली है. सीरीज अब 1-1 से बराबर पर आ गई है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली अॉस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 326 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 283 रनों पर ही ढेर हो गई. पहली पारी के आधार पर अॉस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर अॉस्ट्रेलिया को 243 रन पर अॉल आउट कर दिया और लक्ष्य मिला 287 रनों का.
लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शून्य पर ही आउट हो गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (4) भी चलते बने. विराट कोहली और मुरली विजय ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 17 रन के स्कोर पर विराट कोहली भी आउट हो गए.
'YOU BEAUTY!' A blinder from Peter Handscomb this morning!#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/EAtOTAAyrR
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
Whoops! #AUSvIND pic.twitter.com/m7XvrxBcsy
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2018
इसके बाद तो टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 140 रन पर ही ढेर हो गई. अॉस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके. वहीं जॉश हेजलवुड और पैट कमिन्स को 2-2 विकेट मिले. 146 रनों से मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. उमेश यादव ने पिछले मैच में 10 विकेट हासिल किए, लिहाजा हमने उन्हें चुना. हम अश्विन को भी टीम में चुन सकते थे, अगर वह पूरी तरह फिट होते.
गौरतलब है कि अॉस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच सुबह 5 बजे शुरू होगा. चौथा टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.