India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को को टीम में शामिल किया गया है. मयंक अग्रवाल को टीम में पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया है, पृथ्वी शॉ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सिरीज के बचे हुए मैच की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम की घोषणा की है और तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल को शामिल किया है. इसके साथ ही एशिया कप में चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी गई है. वहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस सीरीज के पहले दो मैच में अभ्यास मैच में चोट के कारण हिस्सा नहीं थे इसके बाद वह अब इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
बता दें कि चोट से उभरने के बाद हार्दिक पांड्या ने बडोदा के लिए रणजी में मैच खेले हैं. हार्दिक पांड्या ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के ख़िलाफ सात विकेट चटकाए और इसके साथ ही 73 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल को दूसरी बार टीम में जगह मिली है, मयंक को विंडीज के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. इस सिरीज में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय का प्रदर्शन बेहद खराब चल रहा है. शायद इस सिरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल से ओपनिंग भी कराई जा सकती है. मयंक अग्रवाल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है 45 प्रथमश्रेणी मैचों में 50.30 की औसत से 3521 रन बनाए हैं. तीसरा टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली ( कप्तान) , मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , पार्थिव पटेल आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या.
UPDATE: @hardikpandya7 and @mayankcricket added to #TeamIndia's Test squad. #AUSvIND
Details: https://t.co/rWndXYJ2eN pic.twitter.com/t20hXpwNBH
— BCCI (@BCCI) December 17, 2018
The BCCI has confirmed the return of @hardikpandya7 to the India squad for the third and fourth #AUSvIND Tests, alongside @mayankcricket who will replace the injured @PrithviShaw.
➡️ https://t.co/nBlTkOTkm5 pic.twitter.com/UD7Pfcwql9
— ICC (@ICC) December 17, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=ovgu0X5C8TE