नई दिल्ली: हनुमान जयंती एक हिंदू पर्व है. इस दिन हनुमान का जन्म हुआ था और इस दिन हनुमानजी की विशेष पूजा का दिन है. यह हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह 11 अप्रेल को पूरे देश में मनाया जाएगा.
इस साल की हनुमान जयंती इसलिए भी खास है क्योंकि 120 साल बाद इस हनुमान जयंती पर खास संयोग बन रहा है. अगर आप हनुमानजी के भक्त हैं तो आप पर विशेष कृपा बरसेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि इस हनुमान जयंती पर कुछ वैसा ही संयोग देखने को मिलेगा, जैसा कि शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय बताए गए हैं.
इस मंत्र का जरूर करें जाप-
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् .सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि..दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा.
पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम् ..
इस विधि से करें हनुमाजी की पूजा बरसेगी कृपा-
-इस दिन अपने पास हनुमान मंदिर जाकर सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके साथ हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करते हुए परिवार के लिए मंगलकामना करें.
-मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर, लड्डू और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. केसरिया रंग के वस्त्र भी भगवान को अर्पण कर सकते हैं.
-चूंकि हनुमान जी खुद श्रीराम के अनन्य भक्त थे तो आप श्रीराम की पूजा से भी उनको प्रसन्न कर सकते हैं .
-जो लोग पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिख हनुमानजी को चढ़ाएं.
-हनुमान जी को खुश करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी पर गुलाब की माला जरूर चढ़ाएं. हनुमान जी हर बुरी शक्ति का नाश करके आपके हर काम को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे.