Advertisement

Family Guru Jai Madaan: गीता का ग्रंथ बदल देगा आपका भाग्य

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने गीता का ग्रंथ बारे में बात की गई हैं. गीता के ग्रंथ द्वारा आपका भाग्य बदल सकते हैं, गीता के ग्रंथ से गुस्से पर काबू पाया जाता है. किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े

Advertisement
jai madaan tips to get rid of tribulation
  • December 17, 2018 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में गीता का ग्रंथ के बारे में बताया है. शो में बताया है कि तरह के गीता ग्रंथ का आपका भाग्य बदल सकता है. गीता के ग्रंथ के द्वारा गुस्से पर काबू पाया जा सकता है. वहीं मन पर नियंत्रण रखने के लिए गीता ग्रंथ की मदद ली जा सकती है.

गुस्से पर काबू – क्रोध से भ्रम पैदा होता है भ्रम से बुद्धि खराब होती है जब बुद्धि खराब होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है

देखने का नजरिया – जो ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, उसी का नजरिया सही है

मन पर नियंत्रण – जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है

खुद का आकलन – आत्म-ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से अज्ञान के संदेह को अलग कर दो अनुशासित रहो उठो

खुद का निर्माण – मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है

हर काम का फल मिलता है – इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है. आप जो करते हैं आपको उसका फल जरुर मिलता है

प्रैक्टिस जरूरी – मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है लेकिन प्रैक्टिस से इसे वश में किया जा सकता है

विश्वास के साथ विचार – व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ जो पाना चाहता है लगातार उसके बारे में सोचे

दूर करें तनाव – कोई भी ऐसा काम जिससे तनाव हो उससे हमेशा दूर रहें

अपना काम पहले करें – किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े

इस तरह करें काम- जो कार्य में निष्क्रियता और निष्क्रियता में कार्य देखता है वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है

काम में ढूंढें खुशी – जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं

Family Guru Kharmas 2018: मकर संक्रांति तक आपको हर अशुभ काम से बचाने वाले उपाय

Family Guru Jai Madaan: मनचाहे जीवनसाथी के लिए करें इन मंत्र का जाप

Tags

Advertisement