तरुण विजय के बयान पर लोकसभा में हंगामा, राजनाथ बोले- माफी तो मांग ली है

बीजेपी के पूर्व सासंद के तरुण विजय की ओर से दक्षिण भारतीयों को लेकर दिए गए बयान के बाद आज लोकसभा में काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा है कि तरुण ने माफी मांग ली है.

Advertisement
तरुण विजय के बयान पर लोकसभा में हंगामा, राजनाथ बोले- माफी तो मांग ली है

Admin

  • April 10, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बीजेपी के पूर्व सासंद के तरुण विजय की ओर से दक्षिण भारतीयों को लेकर दिए गए बयान के बाद आज लोकसभा में काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने कहा है कि तरुण ने माफी मांग ली है.
 
लोकसभा में कांग्रेस के हंगामे के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां जाति, धर्म या रंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता.’
 
कांग्रेस ने लोकसभा में कहा था कि तरुण विजय ने देश की अखंडता को प्रभावित करने वाला बयान दिया है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जैसे विविधता में एकता और धर्मनिरपेक्ष जैसे देश में कुछ लोग जातिवाद, नस्लवाद और अखंडता को प्रभावित करने वाला बयान दे रहे हैं. 
 
तरुण विजय के मुद्दे पर कांग्रेस के हंगामे की वजह से लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. राजनाथ ने इस पर कहा कि जब तरुण विजय ने माफी मांग ली है तो इस मुद्दे को उठाने का क्या औचित्य है.
 
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर तरुण विजय का एक इंटरव्यू का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हम नस्लवादी हैं, तो हम दक्षिण भारतीय के साथ कैसे रहते. हम तमिल, केरल और कर्नाटक के लोगों के साथ क्यों रहते हैं? हम काले लोगों के साथ रहते हैं. हमारे चारों तरफ काले लोग रहते हैं. हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. उनके इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई, जिसके बाद बीजेपी नेता ने ट्विटर पर माफी भी मांगी थी.

Tags

Advertisement