IAS के इंटरव्यू से रोकने के लिए दलित प्रतियोगी पर कातिलाना हमला, सोमवार को होना है साक्षात्कार

यूपी के बलरामपुर में एक दलित छात्र पर कातिलाना हमले का मामला सामने आया है. अज्ञात हमलावरों ने छात्र को घात लगाकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि छात्र पर चाकू से हमले के बाद उसकी आंख और मुंह में रेत भर दी गई.

Advertisement
IAS के इंटरव्यू से रोकने के लिए दलित प्रतियोगी पर कातिलाना हमला, सोमवार को होना है साक्षात्कार

Admin

  • April 10, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी के बलरामपुर में एक दलित छात्र पर कातिलाना हमले का मामला सामने आया है. अज्ञात हमलावरों ने छात्र को घात लगाकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि छात्र पर चाकू से हमले के बाद उसकी आंख और मुंह में रेत भर दी गई. खास बात तो ये है कि छात्र की पिटाई उसे आईएएस के इंटरव्यू में बैठने से रोकने के लिए की गई है. बताया जा रहा है कि आज (सोमवार) को दिल्ली में दलित छात्र का साक्षात्कार है.
 
घटना शनिवार देर रात की है. दलित छात्र गैसड़ी कोतवाली के मनकापुर गांव का रहने वाला है. एक हिन्दी वेबसाइट की खबर के अनुसार मनकापुर निवासी महेश कुमार भारती (22 वर्ष) पुत्र गंगा शरन बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में एमए (भूगोल) प्रथम वर्ष का छात्र है. उसने वर्ष 2016 की आईएएस मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की. और महेश का 10 अप्रैल (आज) को दिल्ली में होना इंटरव्यू है.
 
खबरों के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे 6 अज्ञात हमलावरों ने छात्र पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया. एक हमलावर ने उस पर चाकू से हमला किया. घटना की सूचना मिलने पर छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद उसके परिजन उसे इंटरव्यू दिलाने के लिए दिल्ली लेकर रवाना हो गए.
 
छात्र महेश के बड़े भाई बिन्देश्वरी भारती ने आरोप लगाया कि यह काम ऐसे लोगों का है जो मेरे भाई को आईएएस बनता नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे ही लोगों ने उसे इंटरव्यू में जाने से रोकने के लिए हमला किया है. 

Tags

Advertisement