सीरिया के बचाव में सामने आया रूस, भेजे क्रूज मिसाइल से लैस लड़ाकू विमान

सीरिया में केमिकल अटैक के बाद अमेरिका की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई से पूरी दुनिया हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के सीरीया पर 50 मिसाइलें दागने के बाद रूस ने कड़ी नाराजगी जताई और वह लगातार अमेरिका को भविष्य में ऐसा न करने के लिए चेतावनी दे रहा है.

Advertisement
सीरिया के बचाव में सामने आया रूस, भेजे क्रूज मिसाइल से लैस लड़ाकू विमान

Admin

  • April 10, 2017 5:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सीरिया में केमिकल अटैक के बाद अमेरिका की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई से पूरी दुनिया हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के सीरीया पर 50 मिसाइलें दागने के बाद रूस ने कड़ी नाराजगी जताई और वह लगातार अमेरिका को भविष्य में ऐसा न करने के लिए चेतावनी दे रहा है.
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रूस ने अब पूरी तरह अमेरिका से बदला लेने की ठान ली है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि रूस अपने क्रूज मिसाइल्स से लैस लड़ाकू जहाज ब्लैक सी को सीरिया बंदरगाह पर तैनात करने के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सीरिया में हवा में मारने वाली मिसाइल तैनात करने के आदेश जारी किए थे.
 
आपको बता दें कि रविवार को सीरिया के इदलिब शहर में रासायनिक हमला हुआ. इस रासायनिक हमले से कई बच्चों समेत 100 नागरिकों की मौत हुई थी. सूत्रों की मानें तो यह हमला रूस ने ही करवाया था. सीरिया का यह इलाका विद्रोहियों के कब्जे में है, इसलिए सीरियाई सरकार के सहयोग से रूस ने ये हमला करवाया था.
 
इस हमले के बाद अमेरिका ने सीरियाई सरकार के हवाई ठिकानों पर 50 से ज्यादा मिसाइलें दागी थी. इसके बाद अमेरिका की तरफ से यह बयान भी आया था कि अगर जरुरत पड़ेगी तो वह आगे भी ऐसी कार्रवाई करने में नहीं सोचेगा. जहां भी रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल होगा, उसको लेकर अमेरिका चुप नहीं बैठेगा. अगर यही हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में तीसरा विश्व युद्ध होने में देर नहीं होगी.

Tags

Advertisement