‘आप’ के और कितने विधायक कानून के शिकंजे में फंसेंगे?

 नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नींव स्वच्छ राजनीति की ईंट से डली थी लेकिन अब इस पार्टी की इमारत विधायकों की जालसाजी धोखाधड़ी से दागदार हो रही है. जीतेंद्र तोमर के बाद फर्जीवाड़े के केस में मनोज कुमार गिरफ्तार हो गए हैं. जो फिलहाल दिल्ली पुलिस की 2 दिन की कस्टडी में हैं. वहीं […]

Advertisement
‘आप’ के और कितने विधायक कानून के शिकंजे में फंसेंगे?

Admin

  • July 10, 2015 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

 नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की नींव स्वच्छ राजनीति की ईंट से डली थी लेकिन अब इस पार्टी की इमारत विधायकों की जालसाजी धोखाधड़ी से दागदार हो रही है. जीतेंद्र तोमर के बाद फर्जीवाड़े के केस में मनोज कुमार गिरफ्तार हो गए हैं. जो फिलहाल दिल्ली पुलिस की 2 दिन की कस्टडी में हैं.

वहीं डिप्टी स्पीकर वंदना कुमारी के पति पर शालीमार बाग के सर्वोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने डराने धमकाने का आरोप लगाया है. खबर ये भी है कि मनोज कुमार की तरह 20 और ऐसे विधायकों पर पुलिस की नजर है, जिनपर संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज है.  बीच बहस में आज इसी पर चर्चा की गई कि ‘आप’ के और कितने विधायक कानून के शिकंजे में फंसेंगे ? मनोज कुमार के बाद अगला नंबर किसका है ?

Tags

Advertisement