पीएम मोदी से प्रधानमंत्री आवास में मिले सीएम योगी, दी एक-एक काम की जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार के दिन मुलाकात की. प्रधानमंत्री के आवास पर हुई ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार पीएम से मुलाकात की.

Advertisement
पीएम मोदी से प्रधानमंत्री आवास में मिले सीएम योगी, दी एक-एक काम की जानकारी

Admin

  • April 10, 2017 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार के दिन मुलाकात की. प्रधानमंत्री के आवास पर हुई ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार पीएम से मुलाकात की.
 
हालांकि मुलाकात में मुख्यत किस बात पर चर्चा की गई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स हैं कि सीएम योगी ने यूपी में किए जा रहे कामों के बारे में एक-एक जानकारी पीएम मोदी को दी और साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी के भीतर भूमिकाओं में कुछ फेरबदल हो सकते हैं.
 
सूत्रों के माने तो यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद पर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है क्योंकि अब केशव प्रसाद मौर्य राज्य के उपमुख्यमंत्री पद पर हैं. पीएम मोदी ने सीएम योगी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की. मोदी और योगी की मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्रि भी मौजूद थे. 
 
दिल्ली में हुई अंतर्राज्यीय परिषद की स्थाई समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी आए थे, बैठक के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. बता दें कि 26 मई को केंद्र की बीजेपी सरकार को तीन साल पूरे हो जाएंगे, इसलिए मोदी के मंत्रियों को सालगिरह मनाने से पहले काफी कुछ जरूरी काम भी करने होंगे.
 
रिपोर्ट्स हैं कि मोदी ने मंत्रियों को तीन साल में अपने-अपने मंत्रालयों में किए गए कामों से जुड़ी हुई 5-5 उपलब्धियों की सूची तैयार करने को कहा है. इस सूची में मंत्रियों को उन कामों का जिक्र करना होगा जिनसे जनता को लाभ मिला है.

Tags

Advertisement