मनीष पांडे के आगे भारी पड़ी नीतीश राणा की पारी, ये है सातवें मैच की 10 बड़ी बातें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से मात दी.

Advertisement
मनीष पांडे के आगे भारी पड़ी नीतीश राणा की पारी, ये है सातवें मैच की 10 बड़ी बातें

Admin

  • April 9, 2017 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से मात दी.
 
ये रही मैच की खास बातें…
 
 
1.  मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जो कि आखिर में जाकर सही साबित हुआ.
 
2. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए.
 
3. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया.
 
4. कोलकाता की तरफ से मनीष पांडे ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोका. मनीष पांडे ने अपनी नाबाद पारी में 47 गेंदे खेलकर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए.
 
5. मुंबई की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
 
6. मुंबई की टीम में श्री लंका के लसिथ मलिंगा ने सीजन का पहला मुकाबला खेला और शानदार गेंदबादी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.
 
7. मुंबई की ओर से नीतीश राणा ने 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए.
 
8. हार्दिरा पांड्या ने आखिरी ओवर में धमाकेदार पारी खेलते हुए मुंबई को जीत दिलाई. पांड्या ने 11 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 29 रनों की पारी खेली. 
 
9. मुंबई ने 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.
 
10. मैच में कुल 15 छक्के लगे. इसमें से कोलकाता ने 6 छक्के लगाए. वहीं मुंबई की टीम ने 9 छक्के लगाए.

Tags

Advertisement