अब आप भी कर सकेंगे शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद, ‘भारत के वीर’ वेबसाइट लॉन्च

रविवार को देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले देश के वीर जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मकसद से बनाई गई वेबसाइट का आज उद्घाटन किया गया. जवानों की मदद के लिए हरदम आगे रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत के वीर' वेबसाइट लॉन्च की.

Advertisement
अब आप भी कर सकेंगे शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद, ‘भारत के वीर’ वेबसाइट लॉन्च

Admin

  • April 9, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: रविवार को देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले देश के वीर जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मकसद से बनाई गई वेबसाइट का आज उद्घाटन किया गया. जवानों की मदद के लिए हरदम आगे रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत के वीर’ वेबसाइट लॉन्च की.

ये भी पढ़ें: जम्‍मू कश्‍मीर में सेना के जवानों ने दर्द से कराह रही गर्भवती महिला की बचाई जान

दरअसल, इस वेबसाइट को भारत सरकार द्वारा डेवलप किया गया है, जिसका उद्देश्य है सेना में शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करना. इस वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये कोई भी व्यक्ति शहीद जवानों के परिजनों को दान देकर उनकी आर्थिक मदद कर सकता है. 
 
आपको बता दें कि भारत के वीर वेबसाइट और एप के जरिये शहीद के परिजनों को 15 लाख तक की राशि भेजी जा सकेगी. इस एप के संचालन का  जिम्मा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सौंपा गया है. 
 
 
इस मौके पर मौजूद अभिनेता अक्षय ने ट्वीट कर राजनाथ सिंह को धन्यवाद कहा और एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आज मेरे लिए अपने आंसू रोक पाना मुश्किल हो रहा है.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार शहीद हुए जवानों की मदद के लिए हमेशा आगे आते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बीते 11 मार्च को सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 12 जवानों के परिजनों को सहायता राशि मुहैया कराई थी. 

Tags

Advertisement