Lenovo Z5s Launch: लिनोवो जेड5 एस आज होगा लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Lenovo Z5s Launch: स्मार्टफोन कंपनी लिनोवो अपना नया फोन जेड5एस कल लॉन्च करने वाली है. इस फोन में तीन कैमरा होंगे. इसके अलावा कंपनी ने फोन रंगों के बारे में जानकारी दे दी है. ये फोन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर लॉन्च से पहले ही डाल दी गई है. फोन की कीमत और उसके फीचर्स भी लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं.

Advertisement
Lenovo Z5s Launch: लिनोवो जेड5 एस आज होगा लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Aanchal Pandey

  • December 17, 2018 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः Lenovo Z5s Launch: लिनोवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है जिसका नाम है लिनोवो जेड 5एस (Lenovo Z5s). लिनोवो अपने इस फोन को आज चीन में लॉन्च करने जा रही है लेकिन इससे पहले ही कंपनी द्वारा इस फोन के बारे में चीनी सोशल मीडिया पर जानकारी दी जा चुकी है. जिसमें इस फोन के कलर वेरिएंट की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद इस फोन को आज चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है. लिनोवो ने पहली बार किसी स्मार्टफोन में तीन कैमरे का सेटअप दिया है जिसके बाद इसकी प्रतिक्षा लोगों में और बढ़ गई है. 

Lenovo Z5s price features and Specification

वेबो पर पोस्ट की फोटो में फोन के तीन अलग-अलग रंग दिख रहे हैं. इनमें कोरल ऑरेंज, क्वाइट ब्लू (इसमें अलग-अलग एंगल से इंद्रधनुष के रंग दिखेंगे) और स्टारी ब्लैक की फोटो शेयर की गई है. इस लिनोवो फोन में ऑल-ग्लास डिजाइन है और साथ ही पीछे तीन कैमरा दिए गए हैं. इसमें पीछे की तरफ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कहा जा रहा है कि ये फोन स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर पर चलेगा. इसमें एंड्रॉयड पाई से ऊपर का ही वर्जन दिया जाएगा. फोन में 6.3 इंच की फुल एच डी प्लस डिस्प्ले होगी. फोन की बैटरी 3210 एमएएच की होगी.

हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक वीडियो में दिखा की फोन में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले हैं और बीच में इन डिस्प्ले कैमरा भी होगा. अटकलें हैं कि चीनी कंपनी लिनोवो इस स्मार्टफोन का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च करेगी. इस स्पेशल एडिशन वाले फोन का नाम होगा लिनोवो जी5एस फेरारी सुपरफास्ट एडिशन इसमें 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. इस एडिशन के लिए फोन में स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर लगाया जाएगा. कहा जा रहा है कि 6जीबी रैम/64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) और 6जीबी रैम/128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,298 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) है..

Amazon Renewed sale: अमेजन की धमाकेदार सेल, शाओमी के रेडमी 6 प्रो, एमआई ए2 और कई प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Amazing Smartphone Mobile Offers: इन 12 स्मार्टफोन के दामों में आई 25,000 रुपये तक की कमी, यहां चेक करें दमदार ऑफर

Tags

Advertisement