मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सातवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से मात दी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं.
मुंबई को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा. 65 रनों के स्कोर पर पार्थिव (30) को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अगले ही ओवर में जोस बटलर में पैवेलियन लौट गए. 71 रनों के स्कोर पर बटलर (28) को अंकित राजपूत ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
तीसरे विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने. 74 रनों के स्कोर पर सुनील नरेन ने रोहित (2) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 97 रनों के स्कोर पर टीम को चौथा झटका भी लग गया. चौथे विकेट के रूप में क्रुणाल पांड्या (11) अंकित की गेंद पर उथप्पा को कैच थमा बैठे. इसके बाद पांचवे विकेट के रूप में पोलार्ड (17) का विकेट गिरा. पोलार्ड वोक्स की गेंद पर रीशी धवन को कैच थमा बैठे.
राणा का अर्धशतक
एक छोर से मुंबई के लिए नीतीश राणा रन स्कोर बोर्ड आगे बढ़ा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी ठोक दिया. लेकिन अर्धशतक बनाने के बाद छठे विकेट के रूप में अपना विकेट भी गंवा बैठे. राणा ने 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. 160 रनों के स्कोर पर राणा अंकित की गेंद पर नरेन को कैच थमा बैठे.
आखिरी ओवर में जीती मुंबई
इसके बाद आखिरी ओवर में धमाकेदार पारी खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने टीम को जीत दिला दी. पांड्या ने 11 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 29 रनों की पारी खेली और 1 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नीतीश राणा, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम-
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, अंकित राजपूत, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और ट्रेंट बोल्ट.