Rahul Gandi For PM: चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन उनके इस प्रस्ताव पर विपक्षी दलों में असहमति है. कई पार्टियां स्टालिन के प्रस्ताव के खिलाफ बताए जा रहे हैं.
चेन्नई. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने के बाद कांग्रेस में भारी उत्साह आया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के अन्य नेताओं के तेवर बदल गए है. पार्टी पहले से कहीं मजबूत होकर बीजेपी पर तीखे हमले कर रही है. साथ ही आम चुनाव 2019 की तैयारी में भी जुटी है. 10 दिसंबर को विपक्षी दलों के साथ बैठक के बाद रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चेन्नई में डीएमके के पूर्व अध्यक्ष एम. करुणानिधि की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में डीएमके अध्यक्ष एम.के स्टालिन ने राहुल गांधी को 2019 आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रस्तावित किया.
द्रविड़ राजनीति के पितामह करुणानिधि के कांसे की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में राजनीति, सिनेमा, बिजनेस सहित अन्य क्षेत्र के कई बड़े दिग्गज शख्सियत पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, “मैं दिल्ली में नया प्रधानमंत्री बिठाने का प्रस्ताव पेश करता हूं, तमिलनाडु से मैं राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव देता हूं, उनके पास मोदी सरकार को हराने की ताकत है. हमलोग इस देश को बचाएंगे, हमलोग राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.” हालांकि राहुल गांधी की पीएम पद की दावेदारी पर पूरा विपक्ष एकजुट नहीं है.
We will install a new Prime Minister in Delhi. We will build a new India.
I have proposed Thiru @rahulgandhi's name as PM and appeal to respected leaders of all the parties to strengthen his hands and save the nation from the fascist Modi government. pic.twitter.com/HjouCAIIuD
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 16, 2018
मिली जानकारी के अनुसार तृममूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की दावेदारी पर असहमत है. ममता बनर्जी ने अभी अपना पत्ता तो नहीं खोला है. लेकिन सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी फॉर पीएम मुहिम पर ममता बनर्जी असहमत हैं. यहीं नहीं सोमवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए सरकार के शपथ ग्रहण में भी ममता बनर्जी नहीं जा रही है. कमलनाथ के शपथ ग्रहण में टीएमसी की ओर सांसद दिनेश त्रिवेदी मौजूद रहेंगे.
पीएम पद के लिए राहुल गांधी की दावेदारी पर केवल टीएमसी ही नहीं समाजवादी पार्टी, तेलगू देशम पार्टी, नेशनल कॉफ्रेंस समेत कई अन्य विपक्ष दल असमहत हैं. बताते चले कि 2019 आम चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अन्य दलों को एकजुट करने में जुटी है.