न्यूयॉर्क का ये चॉकलेट म्यूजियम आपके मुंह में लालच का पानी भर देगा

नई दिल्ली:  चॉकलेट का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है. चॉकलेट ऐसी चीज ही है, जो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है. भले लोग ये कहते हों कि चॉकलेट सिर्फ लड़कियों को ही पसंद आती है, मगर इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता कि जिस तरह से मार्केट […]

Advertisement
न्यूयॉर्क का ये चॉकलेट म्यूजियम आपके मुंह में लालच का पानी भर देगा

Admin

  • April 9, 2017 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  चॉकलेट का नाम आते ही मुंह में पानी आ जाता है. चॉकलेट ऐसी चीज ही है, जो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है. भले लोग ये कहते हों कि चॉकलेट सिर्फ लड़कियों को ही पसंद आती है, मगर इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता कि जिस तरह से मार्केट में चॉकलेट का प्रचलन बढ़ रहा है, वो बूढ़ों से लेकर बच्चों तक को अपना दीवाना बना रही है.  
 
चॉकलेट का क्रेज हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में इतना ज्यादा हो गया है कि लोग अब मिठाईयों की जगह चॉकलेट ही पसंद करने लगे हैं. तभी तो किसी भी शुभ काम से पहले कहा जाता है कि कुछ मीठा हो जाए और मीठे के नाम पर चॉकलेट का ही इस्तेमाल किया जाता है. 
 
 
इसलिए दोस्तों, अगर आपको भी चॉकलेट पसंद है, तो ये खबर आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि इस दुनिया में एक ऐसा म्यूजियम खुला है, जहां सिर्फ़ और सिर्फ़ चॉकलेट का ही दीदार होगा. जी हां, न्यूयॉर्क में दुनिया का पहला चॉकलेट म्यूजियम खुला है. 
 
इस चॉकलेट म्यूजियम का नाम है- चॉको स्टोरी न्यूयॉर्क: द चॉकलेट म्यूजियम एंड एक्सपीरियंस. अनोखे तरह के म्यूजियम खोलने का विचार जैक्स टोरेस को आया है, जो पेशे से एक चॉकलेट मेकर हैं. इस म्यूजियम को लेकर न्यूयॉर्क के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 
 
 
बताया जा रहा है कि इस अनोखे चॉकलेट म्यूजियम का उद्घाटन बीते 8 मार्च को ही किया गया है. इस म्यूजियम की खास बात ये है कि यहां जितनी भी चीज़ें बनी हुई हैं, वो सबके सब चॉकलेटी की ही बनी हुई है. आप इस म्यूजियम में जिधर भी नजर घुमाएंगे, आपको सिर्फ और सिर्फ चॉकलेट हबी नजर आएगा.
 
इस म्यूजियम की खास बात ये है कि इस म्यूजियम का लुत्फ उठाने के लिए लोगों को पैसे भी अदा करने होंगे और खास बात ये है कि यहां से आप एक निश्चित पैसे अदा कर और चॉकलेट बना कर अपने घर भी ले जा सकते हैं. 
 
 
इतना ही नहीं, म्यूजियम को देखने आऩे वाले लोगों को सबसे पहले यहां चॉकलेट खाने की दी जाती है. इसके अलावा यहां आपको चॉकलेट के इतिहास के बारे में भी बताया जाता है और इससे जुड़ी 5500 साल पुराने इतिहास से भी आपको रूबरू कराया जाता है. 
 
गौरतलब है कि यहां पर चॉकलेट से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है और चॉकलेट में इस्तेमाल की जाने वाले हर उपक्रम को न सिर्फ दिखाया जाता है, बल्कि उसके इतिहास की जानकारी भी दी जाती है. सच कहूं, तो ये चॉकलेट म्यूजियम अपने आप में अऩोखा है. अगर चॉकलेट से प्रेम है, तो इस जगह से आपको प्रेम जरूर होगा और आप एक बार यहां घूमने जरूर जाएंगे.

Tags

Advertisement