Virat Kohli Out Dispute Social Reaction: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पर्थ में विराट कोहली को आउट दिए जाने के मामले में विवाद गहरा गया है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
पर्थ. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली का विकेट विवाद का कारण बन चुका है. पर्थ में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. टीम इंडिया के रन मशीन कप्तान कोहली ने पर्थ टेस्ट के दौरान 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन रविवार को जिस कैच पर कोहली को आउट करार दिया गया, उस पर सोशल मीडिया में बड़ा बवाल खड़ा हो चुका है.
पर्थ टेस्ट में भारत की पहली पारी में कप्तान कोहली को कंगारू गेंदबाज पैट कैमिंस ने आउट किया. कैमिंस की एक गेंद पर कोहली की पारी का अंत पीटर हैंड्सकॉम्ब की कैच के साथ हुआ. पर्थ में कोहली जिस तरीके से आउट हुए उसपर विवाद शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया पर कोहली के आउट होने का वीडियो देखकर यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध दर्ज करा रहे है. दरअसल कोहली का कैच पीटर हैंड्सकॉम्ब साफगोई से पकड़ने में नाकाम रहे थे. कहा जा रहा है कि गेंद को कब्जे में लेने से पहले पीटर की ऊंगुलियां जमीन को छू चुकी थी. लिहाजा कोहली को आउट करार देना प्रशंसकों को गलत नजर आ रहा है.
Doesn't get much closer than that! Kohli has to go… #CloseMatters #AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/v6luCLWez1
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 16, 2018
कोहली के आउट की अपील का फैसला थर्ड अंपायर ने किया. लेकिन रिव्यू वीडियो में ऐसा दिख रहा था कोहली नॉट आउट हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कोहली को आउट दिए जाने के फैसले पर यूजरों ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की. सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी पीछे छोड़ा.
@dharmasena_k Sir..You are one of the best umpire i ever seen.But not happy with the Soft signal of today's Kohli dismissal..It's a series decider decision..You also should have to wait for DRS..Why that signal required?#AUSvsIND #ViratKohli #CloseMatters
— Sameer Tambe 🇮🇳 (@Sameer_tambe5) December 16, 2018
https://twitter.com/alokkatyayan913/status/1074214902414270465
A Great contest btw bat & ball is going on in Perth’s newest Test venue..Indn Capt/v Capt combining well not to make batting look an easy vocation but worth every bit in terms o a ‘fight’ Royale..Fab stuff isolating Test Crkt frm every other gimmick..!!!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) December 15, 2018
Virat Kohli given out on a Controversial Catch! 😒
Ball clearly touched the ground😔🤦♂️ pic.twitter.com/zdmpRUnvtN— Akshit Sharma🇮🇳 (@ShrmaGka_Ladka) December 16, 2018
बताते चले कि पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. कप्तान टिम पेन 8 और उस्मान ख्वाजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रनों की बढ़त मिली थी. भारत ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे.