हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में रविवार को पहला पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए हैदराबाद ने टॉस जीता है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इसके साथ गुजरात लायंस पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आईपीएल सीजन 10 का छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में 4 बजे से होगा. दोनों टीम अभी तक इस सीजन में 1-1 मुकाबला खेल चुकी है.
जीत का इरादा
हैदराबादी की टीम जहां बेंगलुरु के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं. वहीं गुजरात की टीम कोलकाता के खिलाफ अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी है. गुजरात की टीम इस मैच में जहां सीजन की पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं हैदराबाद की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम :
डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइनिस हैनरीक्यूस, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग, बीपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, आशीष नेहरा.
गुजरात लायंस टीम :
सुरेश रैना (कप्तान), जेसन रॉय, ब्रेंडन मैकुलम, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ड्वेन स्मिथ, प्रवीण कुमार, बेसिल थम्पी, तेजस बोरोक, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक.