बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंची अजमेर, दरगाह में की जियारत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के लिए भारत दौरे पर हैं. इस बीच पीएम शेख हसीना वाजेद आज अजमेर में मौजूद ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंची.

Advertisement
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पहुंची अजमेर, दरगाह में की जियारत

Admin

  • April 9, 2017 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अजमेर: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिन के लिए भारत दौरे पर हैं. इस बीच पीएम शेख हसीना वाजेद आज अजमेर में मौजूद ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंची.
 
प्रधान मंत्री शेख हसीना ने अजमेर पहुंचकर सूफी संत ख्वाजा मोइनुदीन हसन चिस्ती की दरगाह में हाजरी देकर भारत और बांग्लादेश के रिस्तो में सुधर की दुआ मांगी. इसके अलावा उन्होने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. इसके साथ शेख हसीना ने आस्ताना शरीफ में मखमली चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए. 
 
पांच दिन के दौरे पर भारत आई पीएम शेख हसीना रविवार सुबह 10 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर में घूघरा हैलीपेड पर उतरी. यहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच आनासागर झील की पहाड़ी पर बने सर्किट हाउस में लाया गया. जहां से कुछ देर बाद हसीना दरगाह पहुंची. 
 
शेख हसीना के अजमेर आने के करान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और कुफिया विभाग पूरी तरहे से चोकन्ना था. सुरक्षा के लहजे से दरगाह परिषर को पूरी तरहे से खाली करा लिया था. इसके साथ ही दरगाह के आस पास के इलाको में भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तनात कर रखे थे
 
अजमेर आने के बाद करीब 50 मिनट तक शेख हसीना दरगाह परिसर में रही और उन्होंने गरीब नवाज का सुकराना अदा किया. दरगाह के बाहर उनका परम्परानुसार स्वागत किया गया. शादियाने बजाये और उनकी दस्तारबंदी की. 
 
बता दें कि इसके एक दिन पहले पीएम का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वहीं शनिवार को हुई द्विपक्षीय शिखर बैठक में भारत और बांग्लादेश के बीच कई समझौते हुए. इनमें दोनों देशों के बीच नई रेल-बस सेवाएं शुरू करना और एक पुराना रेल मार्ग भी बहाल करना भी शामिल है. दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है.
 

Tags

Advertisement