मुंबई. आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच आठ बजे से शुरू होगा. कोलकाता ने अपने पहले ही मैच में गुजरात लायंस को 10 विकेट से मात देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
वहीं मुंबई इंडियंस को पहले मैच में पुणे सुपरजाइंट के हाथों हार झेलनी पड़ी है. लेकिन आज का मुकाबला बेहद टक्करी होने की उम्मीद है. मुंबई के लिए इस मैच में अच्छी बात यह है कि वह घरेलू मैदान में मैच खेलेगी दूसरा उसके प्रमुख तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा की टीम में वापसी हो गई है.
मलिंगा की वापसी से उसकी गेंदबाजी की धार तेज हो जाएगी. मलिंगा के अलावा मुंबई इंडियंस के पास टिम साउथी, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं. इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.
उनका विकेट मुंबई के लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहा है. पिछले मैच में वह नाकाम साबित हुए थे लेकिन आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन जोड़े थे जिसके दम पर टीम का स्कोर 183 रन पहुंच गया था.
हालांकि पुणे सुपरजाएंट्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जीत लिया था. इस मैच में रोहित और गौतम गंभीर के बीच भी टक्कर देखने को मिल सकती है दोनों की टीम के इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं लेकिन जबसे विराट ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली तब से गौतम को टीम में जगह नहीं मिल रही है.
वहीं रोहित शर्मा अपने खराब फॉर्म और गैरजिम्मेदाराना शॉट की वजहों से बाहर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में दोनों को अपनी क्षमता साबित करने का अच्छा मौका है.
एक बयान में गौतम गंभीर खुद कह चुके हैं कि उनकी नजर में रोहित शर्मा विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक हैं. उनसे यह सवाल एक चैनल के कार्यक्रम में पूछा गया था. उनका कहना था कि आईपीएल में रोहित विराट से ज्यादा खतरनाक हैं और कैप्टन के तौर भी वह कड़े प्रतियोगी हैं.
ये हैं संभावित टीमें
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, जेसी बटलर, एस गोपाल, के ग्वाथाम, डी. गुणारत्ने, हरभजन सिंह, एम जॉनसन, के खेजरोलिया, एसडी लाल, एमजे मैक्लग्लेन, एस मलिंगा, हार्दिक पांड्या, केएच पांड्या, पीए पटेल, के पोलार्ड, एन पूरन, डीएस पुनिया, एन रत्ना, एटी रायडू, जेएम शर्मा, केवी शर्मा, एलएमपी सिम्सन, टी साउथी., जी सुचित, एसएन ठाकुर, एसएस तिवारी, आर विनय कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर रॉबिन उथप्पा यूसुफ पठान पियुष चावला शकीब अल हसन डैरेन ब्रावो मनीष पांडे क्रिस वोक्स ट्रेंट बोल्ट इशंक जग्गी ऋषि धवन उमेश यादव क्रिस लिन नाथन कल्टर-नील सुनील नारायण सूर्य कुमार यादव आंद्रे रसेल अंकित राजपूत शेल्डन जैक्सन कुलदीप यादव रोवमैन पॉवेल सायन घोष आर संजय यादव