मेरठ : मेरठ में बीजेपी नेता और उसके बेटे के की दबंगई का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता का बेटा अपनी गाड़ी में हुटर लगाकर भूम रहा था. जब पुलिस ने उसे रोका तो वो उनसे हाथापाई करने लगा.
दरअसल, शनिवार शाम मेरठ के परतापुर में पुलिस ने हूटर बजा रही लक्जरी कार को चेकिंग के लिए रोक दिया. इस कार में बीजेपी नेता संजय त्यागी का बेटा अंकित त्यागी मौजूद था. कार को रोकने से वो नाराज हो गया और पुलिसवालों से हाथापाई करने लगा.
इसके बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो उसने तुरंत फोन करके अपने पिता यानी बीजेपी नेता मेरठ साउथ के बीजेपी प्रभारी संजय त्यागी को बुलाया. खास बात यह है कि ये बीजेपी नेता अपने बेटे को छुड़वाने के लिए तुरंत वहां पहुंच भी गए.
लेकिन जब संजय त्यागी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुलिस से अपने बेटे को लेकर हाथापाई करने लगा. पुलिस इस दौरान अंकित को जीप में बैठाकर मेडिकल के लिए ले जा रही थी और संजय त्यागी ने जीप से अंकित को खींचने की कोशिश की.
लेकिन पुलिस ने सत्ता की धौंस न मानते हुए दोनों को सबक सिखाते हुए दोनों को जबरन गाड़ी में ठूस कर ले गई. वहीं बाद में जब इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो बातचीत कर मामला शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस को बीजेपी नेता और उसके बेटे को छोड़ना पड़ा.