Ranveer Singh on Baby Planning with Deepika Padukone: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह बेबी प्लाइनिंग पर बात करते हुए कहा कि ये फैसला मेरा कम और दीपिका का ज्यादा है. मैंने इस बारे में उनपर फैसला छोड़ा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Ranveer Singh on Baby Planning with Deepika Padukone: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. शादी के बाद यह फिल्म रणवीर का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर ने शादीशुदा लाइव और बच्चें के लेकर काफी बात की है. इंटरव्यू में बेबी प्लाइनिंग के सवाल पर रणवीर ने कहा कि ये फैसला मेरा कम और दीपिका का ज्यादा है. मैंने इस बारे में उनपर फैसला छोड़ा है.
रणवीर सिंह ने आगे कहा कि दीपिका बॉलीवुड की लीडिंग लेडी हैं. दीपिका हर मामले में उनसे बेहतर है. रणवीर ने कहा कि मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह मुझसे ज्यादा समझदार हैं. शादी के बाद दीपिका के व्यक्तित्व में बदलाव पर रणवीर ने कहा कि वह नहीं चाहते है कि दीपिका में कोई बदलाव आए. रणवीर ने कहा कि शादी बहुत ही अच्छी चीज है, यह किसी जादू की तरह होता है, शादी के बाद लगता है कि मैं जमीन से जुड़ा हूं और सुरक्षित हूं
https://www.instagram.com/p/BqZlT_wBX3k/
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को इंटली में शादी की है. रणवीर और दीपिका की शादी काफी दिनों तक चर्चा में बनी रही थी. दीपिका और रणवीर ने दो रीतिरिवाज से शादी की है पहले दिन कोकण और दूसरे दिन सिंधी रीति रिवाज से शादी की है. दीपिका और रणवीर की शादी के बाद उनका रिसेप्शन भी काफी सुर्खियों में रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bpt90Hth442/
https://www.instagram.com/p/BpWP6Wwhy68/
https://www.instagram.com/p/BqNF8gGh-os/
https://www.instagram.com/p/Bqum1iGBLUI/