Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ओडिशा में फेसबुक पोस्ट के बाद शुरू हुआ सांप्रदायिक दंगा, इलाके में लगा कर्फ्यू

ओडिशा में फेसबुक पोस्ट के बाद शुरू हुआ सांप्रदायिक दंगा, इलाके में लगा कर्फ्यू

फेसबुक पोस्ट फिर एक बार फिर सांप्रदायिक दंगों की वजह बन गया है. मामला ओडिशा के भदरक का है जहां पिछले दो दिनों से दो गुटों के बीच सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. पुलिस ने एहतियातन रविवार रात 8 बजे तक इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.

Advertisement
  • April 8, 2017 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भदरक: फेसबुक पोस्ट फिर एक बार फिर सांप्रदायिक दंगों की वजह बन गया है. मामला ओडिशा के भदरक का है जहां पिछले दो दिनों से दो गुटों के बीच सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. पुलिस ने एहतियातन रविवार रात 8 बजे तक इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. 
 
जानकारी के मुताबिक रामनवमी के दिन विश्व हिंदू परिषद के पेज पर किसी ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद इलाके में दंगा भड़क उठा. वीएचपी के लोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़कों पर आ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई और मामले ने दंगे का रूप ले लिया.
 
इस दौरान दोनों गुट आगजनी, पत्थरबाजी और लूटपाट करने लगे. कई दुकानों में आग लगा दी गई. पुलिस ने दोनों गुटों के करीब 35 लोगों को दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. 

Tags

Advertisement