Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही बस के ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा

70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही बस के ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा

गुजरात राज्य वाहन निगम ST बस में एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें 70 लोग सवार थे, वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां, मार सके न कोय यह बात यहां एक दम फिट बैठती है, क्योंकि जो इस बस में हुआ उसके बाद यात्रियों सकुशल बच गए.

Advertisement
  • April 8, 2017 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जूनागढ़ : गुजरात राज्य वाहन निगम ST बस में एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें 70 लोग सवार थे, वो कहते हैं ना जाको राखे साइयां, मार सके न कोय यह बात यहां एक दम फिट बैठती है, क्योंकि जो इस बस में हुआ उसके बाद यात्रियों सकुशल बच गए.
 
दरअसल हादसा यह हुआ है कि गुजरात राज्य वाहन निगम ST बस जूनागढ़ से सावर कुंडला जा रही थी और बस यात्रियों से खचा खच भरी हुई थी, इस बस में  करीब 70 लोग सवार थे. जब बस दोपहर 12:15 बजे विसावदर के कालावड गांव पहुंची तो अचानक बस चला रहे ड्राइवर यूसफ राठौड़ को दिल का दौरा पड़ा. 
 
 
बस करीब 70 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी इस लिए ड्राइवर यूसफ भाई ने 70 यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को रोड के साइड पर उतर दिया.
 
बस जैसे रोड के साइड में उतरी ड्राइवर यूसफ भाई की जान उसी समय चली गई मगर यूसफ भाई ने मरते मरते 70 लोगों की जान बचा ली, बस में सवार सभी यात्रियों में से किसी को भी किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है. यात्रियों ने ड्राइवर यूसफ भाई को 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेज मगर हार्ट एटेक से उनकी मौत हो चुकी है. बता दें की सभी पैसेंजर भगवान और ड्राइवर यूसफ भाई का आभार मान रहे हैं.

Tags

Advertisement