Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Congress Vs BJP on Rafale Deal: नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- सुप्रीम कोर्ट में बोला झूठ, सीएजी की रिपोर्ट आई ही नहीं

Congress Vs BJP on Rafale Deal: नरेंद्र मोदी सरकार पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- सुप्रीम कोर्ट में बोला झूठ, सीएजी की रिपोर्ट आई ही नहीं

Congress Vs BJP on Rafale Deal: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल डील मामले में जांच की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया और कहा कि उसे इस डील में कुछ भी संदेहस्पद नहीं लगा. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मच गया.

Advertisement
Rahul Gandhi on Rafale Deal, Supreme Court, Rafale, Ranjan Gogoi, Dassault, Rafale Verdict, Rafale Deal, Amit Shah, Congress, india news
  • December 15, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राफेल डील पर शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मच गया है. जहां बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है वहीं कांग्रेस के तेवर अब भी नरम नहीं हुए हैं. कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में नरेंद्र मोदी सरकार ने झूठ बोला. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट को भ्रमित किया है.

अगर सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी दी गई है तो देश की जनता के लिए खतरनाक है. खड़गे ने कहा, मैं सभी पीएसी सदस्यों से कहूंगा कि वे सीएजी से पूछें कि मामले को कब पीएसी के सामने रखा गया और कब उसकी जांच हुई. खड़गे ने कहा, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीएजी रिपोर्ट सदन और पीएसी के सामने लाई गई और उसकी जांच भी हुई. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी कहा कि रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है तो वह कहां है? क्या आपने उसे देखा है? मैं यह बात पीएसी के सदस्यों के सामने रखूंगा और अटॉर्नी जनरल और सीएजी को समन भेजेंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर जवाबी हमला बोला था. उन्होंने भी उस बयान पर सवाल उठाए, जिसमें कहा गया था कि एक संसदीय समिति ने राफेल डील की कीमत का परीक्षण किया था. राहुल गांधी ने कहा कि एेसी कोई बैठक हुई ही नहीं. भाजपा की ओर से माफी की मांग के बाद राहुल ने कहा कि अगर इस मामले की जेपीसी जांच हुई तो पीएम नरेंद्र मोदी का झूठ बेनकाब हो जाएगा.

Rahul Gandhi on Rafale Deal: राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने फिर कहा- चौकीदार चोर है

Amit Shah on Rafale Verdict Highlights: राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले अमित शाह- सारे चोर मिलकर चौकीदार को चोर कह रहे हैं

Tags

Advertisement