Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • Amazon Quiz Today: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में पूछे गए 5 सवालों का जवाब देकर आप जीत सकते हैं 1000 रुपये

Amazon Quiz Today: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में पूछे गए 5 सवालों का जवाब देकर आप जीत सकते हैं 1000 रुपये

Amazon Quiz Today: ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर क्विज टाइम या रिडल्स क्विज या सुपर वैल्यू डे क्विज और कई Quiz कॉम्पटिशन अधिकतर चलते रहते हैं. इस बार एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है वह 1000 रुपये की धनराशि जीत सकते हैं.

Advertisement
Amazon Quiz today December 15
  • December 15, 2018 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Quiz टाइम या रिडल्स क्विज या सुपर वैल्यू डे क्विज और कई क्विज प्रतियोगिताएं हमेशा चलती रहती हैं. यह अमेजन की शॉपिंग ऐप पर मौजदू होती हैं. Amazon Quiz केवल एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं के लिए है. Quiz Contest 10 दिसंबर से स्टार्ट हुआ है. सवाल और जवाब देने का समय सुबह 8 से 12 बजे तक का है. इस प्रतियोगिता का आज पांचवां दिन है. इस क्विज कॉन्टेस्ट में Amazon पर 50 भाग्यशाली विजेता 1000 रुपये जीत सकते हैं. जिसके लिए आपको केवल पांच सवालों का सही जवाब देना है.

अगर आप 1000 रुपये जीतना चाहते हैं तो आपको क्विज कॉन्टेस्ट खेलना होगा. आपको इसके लिए अमेजन की शॉपिंग ऐप पर जाना होगा, वहां जाकर आपको क्विज कॉन्टेस्ट में दिए गए पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे.

https://youtu.be/HEW0l4wL8gE

अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट कैसे खेलें:
Quiz Contes खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन की शॉपिंग ऐप डाउनलोड करना है. फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ऐप लॉग इन कीजिए फिर क्विज कॉन्टेस्ट पर जाकर खेलिए . औऱ वहां जाकर पांच आसान सवालों का जवाब दो. जानिए क्या हैं Amazon Quiz के आज के पांच सवाल जिनका जवाब देने पर आज जीत सकते हैं 1000 हजार रुपये.

अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट के पांच सवाल

Q1. मापने के लिए इस्तेमाल किया गया फाथोमीटर क्या है?
उत्तर: ओसियन डेप्थ (महासागर गहराई)

Q2. मानव शरीर में स्टेपियडियस मांसपेशी कहां स्थित है?
उत्तर: कान

Q3.इनमें से कौन सा राज कपूर स्टारर भी विदेशों में ‘द वागाबॉन्ड’ के रूप में जारी किया गया था?
उत्तर: आवारा

Q4. यदि आप एक चित्रकार थे, तो आप क्या पढ़ रहे होंगे?
उत्तर: मैप्स

Q4. मुगल महारानी अर्जुनंद बनू बेगम के मकबरे किस शहर में मौजूद हैं?
उत्तर: आगरा

Abhishek Bachchan Breathe Season 2: ब्रीद- 2 वेब सीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू करेंगे अभिषेक बच्चन

Amazon Quiz Today: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में दीजिए 5 सवालों के जवाब और जीतिए 1000 रुपये

Tags

Advertisement