Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Promoting Zero: बिग बॉस 12 के वीकेंड के वार में ‘जीरो’ का प्रमोशन करेंगे शाहरुख खान, शूटिंग के लिए पहुंचे लोनावला

Shah Rukh Khan Promoting Zero: बिग बॉस 12 के वीकेंड के वार में ‘जीरो’ का प्रमोशन करेंगे शाहरुख खान, शूटिंग के लिए पहुंचे लोनावला

Shah Rukh Khan Promoting Zero: बॉलीवुड के किंग खान शहरुख खान बिग बॉस 12 के वीकेंड के वार में नजर आएंगे और वह शूटिंग के लिए बी पहुंच गए हैं, उन्हें लोनावला पर टाटा हैलीपेड पर स्पॉट किया गया . शाहरुख एपी फिज कॉलर बनकर सभी घरवालों से सवाल कर सकते हैं और घर के सदस्य शाहरुख के सावलों का जवाब देंगे.

Advertisement
बॉलीवुड के किंग खान शहरुख खान बिग बॉस 12 के वीकेंड के वार में नजर आएंगे
  • December 15, 2018 3:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान को हर कोई दीवाना है अगर वही किंग खान बिग बॉस में भी नजर आए तो सोचो शो का क्या नजारा होगा. हां अब शाहरुख खान बिग बॉस 12 के फिनाले से पहले इस हफ्ते के वीकेंड के वार में नजर आने वाले है जिनके शो में आने की वजह से इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होगा. वहीं शूटिंग के लिए शाहरुख खान भी पहुंच गए हैं और उनका एक वीडियो आया जिसमें उन्हें लोनावला पर टाटा हैलीपेड पर स्पॉट किया गया है. मतलब साफ है कि शाहरुख खान भी सलमान के शो की रौनक बढ़ाते हुए नजर आएंगे और अपनी आने वाली फिल्म जीरो का भी प्रमोशन करेंगे.

बिग बॉस के हर सीजन में वीकेंड के वार पर कोई एक फैन एपी फिज कॉलर बनता है और वह एक सदस्य से सवाल करता है. हालांकि खबरों की मानें तो इस बार कुछ अलग भी देखने को मिल सकता है और इस बार शाहरुख खान भी एपी फिज कॉलर बनकर सभी घरवालों से सवाल कर सकते हैं. आपको बताते चले कि श्रीसंथ इस हफ्ते घर के नए कप्तान बनाए गए हैं और इसके साथ सुरभि राणा के बाद अब श्रीसंथ भी इस सीजन के फाइनलिस्ट बन चुके है.

https://www.youtube.com/watch?v=I2wDc6k-8U4

 

आपको बता दें कि आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और किंग खान के फैन फिल्म जीरो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख के साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, मोहम्मद जीशान अयूब, तिगमांशू धूलिया और ब्रिजेंद्र काला जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.

Bigg Boss 12 Weekend Ka Vaar Episode Highlights: बिग बॉस के घर में रितेश देशमुख संग सलमान खान की मस्ती, खत्म हुआ मेघा धड़े और जसलीन मथारु का सफर

Bigg Boss 12 Day 77 2nd December 2018 Episode 78 Highlights: रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, मेघा धड़े, जसलीन मथारू और दीपक ठाकुर इस हफ्ते नहीं हुए बेघर

https://www.youtube.com/watch?v=dJbc7yfrs9k&t=8s

Tags

Advertisement