नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी आज 1971 की लड़ाई में शहीद हुए जवानों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कहा कि भारत उन शहीदों के प्रति सदा आभारी रहेगा.
बांग्लादेश की स्थापना को याद करते हुए उन्होंने कहा- ‘आज एक विशेष दिन है. आज भारत तथा बांग्लादेश के शहीदों के प्राण बलिदान को स्मरण करने का दिन है.’ उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश का जन्म नई आशा का उदय था लेकिन इससे हमारी कई दर्दभरी यादें भी जुड़ी हुई है.
इस दौरान पीएम ने कहा हम स्वार्थी नहीं हैं, हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी देशों का भी विकास हो. पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि कुछ देशों के लिए मानवता से बड़ा आतंकवाद है.