इंदौर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. चौथे मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीता है.
अपना पहला मुकाबले खेल रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इस मुकाबले पुणे के टीम अब पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जाने वाले चौथे मुकाबले में पुणे की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी तो वहीं पंजाब की कमान ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में होगी. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से है.
पंजाब की टीम का ये मुकाबला इस सीजन का पहला मुकाबला है तो वहीं पुणे की टीम की ये दूसरा मुकाबला है. पुणे की सीजन में अपने मैच में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है.
किंग्स इलेवन पंजाब टीम
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम आमला, मनन वोहरा, डेविड मिलर, अक्सर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मार्कस स्टोनिस, टी.नटराजन और स्वापनिल सिंह.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम-
स्टीवन स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रजत भाटिया, राहुल चाहर, डेनियल क्रिश्चन, अशोक डिंडा, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी और इमरान ताहिर.