Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीएम योगी का बड़ा फैसला, मायावती सरकार में हुए ‘चीनी मिल घोटाले’ की होगी जांच

सीएम योगी का बड़ा फैसला, मायावती सरकार में हुए ‘चीनी मिल घोटाले’ की होगी जांच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद संभालते के साथ ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. पहले अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई फिर एंटी रोमियो ऑपरेशन तो अब सीएम योगी मायावती सरकार के दौरान हुए चीनी मिल घोटाले की जांच कराएगी.

Advertisement
  • April 8, 2017 6:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद संभालते के साथ ही कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. पहले अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई फिर एंटी रोमियो ऑपरेशन तो अब सीएम योगी मायावती सरकार के दौरान हुए चीनी मिल घोटाले की जांच कराएगी.
 
योगी सरकार ने मायावती राज में बेची गई सरकारी चीनी मिलों में हुए घोटाले की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही कहा गया है कि 2010-11 में हुए 1100 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के लिए अगर जरूरत पड़ेगी तो सीबीआई जांच भी कराई जाएगी.
 
यूपी सरकार ने कहा है कि किसी को भी सरकारी संपत्ति को मनमुताबिक दामों पर बेचने का कोई हक नहीं है. सरकार ने कहा है कि यह जनता की संपत्ति है और इसका दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा.
 
बता दें कि मायावती की सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश शुगर कॉरपोरेशन और चीनी-गन्ना विकास निगम लिमिटेड की कुल 21 मिलों को मनमुताबिक दामों पर बेचा गया था, इस मामले की सीएजी ने जांच की थी जिसमें 1179 करोड़ रुपए का घाटा पाया गया था.
 
योगी सरकार ने मायावती सरकार की पोल खोलने का काम शुरू करने के साथ ही गन्ना किसानों को शानदार तोहफा भी दिया है. सरकार ने सभी चीनी मिलों को इस साल के गन्ने का 23 अप्रैल तक भुगतान करने का आदेश दिया है.

Tags

Advertisement