Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा : 3700 करोड़ का ‘क्लिक कांड’ करने वाली कंपनी का डायरेक्टर सुनील मित्तल गिरफ्तार

नोएडा : 3700 करोड़ का ‘क्लिक कांड’ करने वाली कंपनी का डायरेक्टर सुनील मित्तल गिरफ्तार

3700 करोड़ के सोशल ट्रेड स्कैम में यूपीएसटीफ के सहयोग से एसआईटी ने कल रात सुनील मित्तल को नवयुग मार्केट, ग़ाज़ियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. सुनील मित्तल पर क्राइम नम्बर 163/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34, आईपीसी 3/4 मनी सर्कुलेशन ऐक्ट के तहत मामले दर्ज है. उसे नोएडा फ़ेज़ 3 थाने के पास से गिरफ़्तार किया गया है.

Advertisement
  • April 8, 2017 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा : 3700 करोड़ के सोशल ट्रेड स्कैम में यूपीएसटीफ के सहयोग से एसआईटी ने कल रात सुनील मित्तल को नवयुग मार्केट, ग़ाज़ियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. सुनील मित्तल पर क्राइम नम्बर 163/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34, आईपीसी 3/4 मनी सर्कुलेशन ऐक्ट के तहत मामले दर्ज है. उसे नोएडा फ़ेज़ 3 थाने के पास से गिरफ़्तार किया गया है. 
 
बताया जा रहा है कि सुनील मित्तल अब्लेज़ इंफ़ो सल्यूशंस प्राइवट लिमिटेड में डायरेक्टर है और सोशल ट्रेड स्कैम के मास्टरमाइंड अनुभव मित्तल का पिता है. स्कैम के खुलासे से कुछ दिन पूर्व अनुभव ने मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स, पिलखुवा में 5 करोड़ डायवर्ट किए थे. उल्लेखनीय है कि मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स एक प्रोपराइटरशिप फर्म है, जिसका प्रोपराइटर सुनील मित्तल है.
 
बता दें कि 3 फरवरी 2017 को यूपी एसटीएफ ने 3700 करोड़ का घोटाला करने वाली सोशल ट्रेड नाम की कंपनी का पर्दाफांस किया था. नोएडा एसटीएफ ने सोशल मीडिया पर ब्लेज इंफो सॉल्यूशंस की वेबसाइट चलाने वाले इस गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में लोगों को फंसाकर अपने खाते में 3700 करोड़ रुपए जमा करा लिए थे. 
 
इस कपंनी ने लोगों को झांसा देने के लिए एक स्कीम निकाली थी. इस स्कीम के अनुसार इसका मेंबर बनने वालों को पहले 11000 रुपए जमा करवाने पड़ते थे. इसके बाद उस इंसान को बस वेबसाइट पर आने वाले लिंक को घर बैठे ‘लाइक’ करना होता था. जिसके बाद 5 रुपए प्रति लाइक के हिसाब से उसके खाते में पैसे आ जाते थे. 
 
इसके अलावा किसी सदस्य ने यदि 57500 रुपये की सदस्यता ली है तो कंपनी उसे रोजाना 125 लिंक देती थी. साथ ही यदि कोई सदस्य अपने नीचे दो सदस्य इतनी ही धनराशि देकर बनवाता था तो उसके लिंक दो गुने यानी रोजाना 250 के हो जाते थे.
 
खबर के अनुसार इतने लिंक लाइक करने पर रोजाना पांच रुपये के हिसाब से 1250 रुपये का भुगतान बनता था, लेकिन कंपनी एडमिन चार्ज और टीडीएस काटने के बाद सदस्य के खाते में केवल 1060 रुपये ही भुगतान करती थी.
 
इस स्कीम के अभी तक झांसे में अब तक 1000-2000 नहीं, बल्कि करीब साढ़े 6 लाख लोग आ चुके हैं. अब पुलिस ने ठगी के आरोप में इस गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

Tags

Advertisement