यहां धरती हिली…पहाड़ कांपा और मच गया हाहाकार !

हिंदुस्तान में आसमान से लेकर जमीन तक कुदरत का बड़ा कहर बरपा है. हिमालय हिल रहा है, धरती का स्वर्ग दहल रहा है. पहाड़ों में तबाही की हलचल हो रही है. जन्नत की वादी में जल-तांडव मचा है. तबाही के पानी से इंसान त्रस्त है.

Advertisement
यहां धरती हिली…पहाड़ कांपा और मच गया हाहाकार !

Admin

  • April 7, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में आसमान से लेकर जमीन तक कुदरत का बड़ा कहर बरपा है. हिमालय हिल रहा है, धरती का स्वर्ग दहल रहा है. पहाड़ों में तबाही की हलचल हो रही है. जन्नत की वादी में जल-तांडव मचा है. तबाही के पानी से इंसान त्रस्त है.
 
बेजुबान बेहाल है बस्ती बर्बाद हो रही है. कुदरत के कहर से यहां ज़मीन खिसकी और पहाड़ ढहने लगे . देखते ही देखते पहाड़ का एक हिस्सा जमींदोज हो गया.लैंडस्लाइड की ये खौफनाक तस्वीर दिल्ली से 350 किलोमीटर दूर शिमला की है.
 
अचानक जमीन दरकने से यहां पहाड़ के ऊपर बना नेशनल हाईवे नंबर-5 टूटकर धूल के गुबार में तब्लील हो गया. पहाड़ में हलचल से नेशनल हाईवे दरकता..टूटता…ढहता गया तो वहां दहशत फैल गई. जो जहां था वहीं, रुक गया. गाड़ियों से गुजर रहे लोगों ने स्पीड बढ़ाकर अपनी जान बचाई. मंजर ऐसा था कि फिजाओं में खौफ पसर गया.
 
शिमला बाईपास पर टूटीकंडी के पास लैंडस्लाइड से नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा टूट गया…जिसके चलते यहां ट्रैफिक जाम हो गया. ट्रैफिक डायवर्ट किया गया तो पूरे शहर में जाम के हालात पैदा हो गए. प्रशासन जल्द से जल्द बाईपास को बहाल करने की कोशिश में जुट गया. लेकिन खराब मौसम के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
 
दरअसल, शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी इन दिनों मौसम बेहद खराब है… बारिश और बर्फबारी और तेज हवा ने यहां आफत बढ़ा दी है.ये तस्वीर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की है. यहां इस कदर बर्फबारी हुई कि थोड़ी देर में ही पूरी सड़क ओलों से पट गई.
 
इतने बड़े-बड़े ओले गिरे कि घर की छतों पर रखीं पानी की टंकियां तहस-नहस हो गईं.हिमाचल प्रदेश में ओले गिरने और भारी बारिश से जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ है. बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. आंधी-तूफान के चलते कई घर बर्बाद हो गए . अप्रैल के महीने में बारिश ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं .
 
अब बात हिंदुस्तान के जन्नत की . भारी बारिश और बाढ़ से जम्मू कश्मीर में त्राहिमाम मचा है. अचानक आए सैलाब में हजारों इंसान जल-बंधक बन गए हैं. सैकड़ों लोगों का आशियाना छिन गया है. हालात इतने बिगड़ गए कि यहां सेना का हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा .

Tags

Advertisement