PM Narendra Modi Election Campaign: हाल ही में आए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा हार पर मंथन करने में जुट गई है. भाजपा अभी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयारी भी करने लगी है ताकि विधानसभा चुनाव वाली गलतियां न दोहराई जाएं. इसके लिए पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैराथन चुनाव प्रचार करेंगे.
नई दिल्ली. मंगलवार को आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के बाद भाजपा अपनी हार के कारणों पर मंथन कर रही है. इसी के बाद भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है. पार्टी लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव वाली गलतियां दोहराना नहीं चाहती है. इसके लिए पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैराथन प्रचार में जुट जाएंगे. हालांकि ये प्रचार ज्यादातर दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर राज्यों में किया जाएगा.
भाजपा के मुताबिक वो अब उन राज्यों में प्रचार पर जोर देगी जिनमें उन्होंने कभी जीत हासिल नहीं की. लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम और कई पूर्वोत्तर राज्यों में दो दर्जन से अधिक रैलियां करेंगे. बात दें कि इन सभी इलाकों से लोकसभा में लगभग 122 सीटें हैं. एक रैली से वो 2 से 5 सीटों को कवर करेंगे. चुनाव प्रचार के लिए ये रैलियां वो जनवरी के अंत तक करेंगे. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की दो-दो सीट, असम की सिल्चर और डिब्रूगढ़ सीट, केरल की 17 से 18 सीट, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की 42 में से 40 सीट शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर की उन सीटों पर प्रचार किया जाएगा जहां कभी भाजपा नहीं जीती.
वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि तीन राज्यों के नतीजों से निराश न हों. आगे आने वाले नतीजे पार्टी के पक्ष में बनाने के लिए जुट जाएं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी को बहुत वोट मिले हैं इससे पता चल रहा है कि हमारी लोकप्रियता कितनी है. अब अगले चुनाव के लिए कमर कस ली जाए.