Kumkum Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि किंग के पास जाता है वो उससे कियारा का सच जानना चाहता है क्योकि अभि को प्रज्ञा कहती है कि कियारा किंग की बेटी है. किंग और अभि को साथ देख प्रज्ञा डर जाती है और किंग को बहाने से वहां से ले जाती है. जिसे अभि समझ जाता है.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates:
9. अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो जो भी बोल रहा है वो उसे कर के दिखाएगा. दरअसल वो उस बात को प्रज्ञा को याद कराता है कि उसके पास सिर्फ कियारा के साथ रहने के लिये सात दिन है. वो कहता है कि उसने जिससे भी प्यार किया उसने उसे धोखा ही दिया है वो कहता है कि वो उससे जानना चाहता है कि क्या वो उसे बताना चाहेगी की उसने ऐसा क्यों किया लेकिन प्रज्ञा उसे मना कर देती है कोई भी बात बताने के लिये. अभि उसे कहता है कि फिर उसे सिर्फ आज का दिन मिला का खुशियां मनाने के लिये क्योंकि कल से वो उसकी जिंदगी से कियारा को दूर कर देगा.
9.5 सन्नी की बात सुनकर कियारा दुखी हो जाती है और अकेले में बैठ जाती है सन्नी उससे जानना चाहता है कि वो अकेले उदास क्यों है कियारा उसे बताती है कि उसकी मम्मी ने ऐसा क्यों कहा की कियारा के पापा उसके असली पापा नही है. वो कहती है कि उसने पापा को फोन करके ये बात पूछी थी लेकिन उन्होने कहा कि वो ही उसके असली पिता है. वो कहती है कि अगर वो उसके असली पिता नही है तो कौन है वो जानना चाहती है.
9.10 किंग अभि को पार्टी में रोकता है वो कहता है कि उसे आलिया के बारे में उससे कोई बात करनी है वहीं अभि भी कहता है कि उसे भी उससे प्रज्ञा और कियारा के बारे में कुछ पूछना है वो दोनो एक दूसरे से अपनी बीती जिंदगी की बात करते हैं कि प्रज्ञा को शक हो जाता है. कि कहीं कियारा के बारे में किंग अभि को कुछ बता ना दे. वो उसे बुलाती है और किंग को कहती है कि वो शराब ना पिए क्योंकि कियारा को उसका शराब पीना पंसद नही है. किंग को लेकर प्रज्ञा वहां से निकल जाती है और अभि गुस्से में शराब पीने लगता है.
9.15 घर में मिताली तरूण की मां से लड़ने लगती है वो उसके स्टेटस के बारे में बात करती है कि उन लोगो ने नेहा का पैसा देखकर उससे शादी कर रहा है. वहीं चाची भी मिताली को कहती है कि वो अपने देवर के घर में रह रही है. किंग दोनो के झगड़ो को देख लेता है वो उन लोगो को समझाता है और तरूण और नेहा को डीजे के पास कपल डांस वाले गाने लगाने के लिये भेज देता है.
9.20 तन्नु को याद आता है कि कैसे प्रज्ञा कैसे उसके और अभि की शादी पर सवाल खड़ा कर रही है वो कहती है कि अगर उन लोगो को शादी का सच पता चल जाएगा तो वो कियारा को लेकर कभी भी घर में आ जाएगी फिर वो कहां जाएगी. वो कहती है कि उसे पूरा विश्वास है कि किंग प्रज्ञा को बहुत प्यार है वो कहती है कि किंग जितना प्रज्ञा से प्यार करेगा वो उतना ही उसे अभि से भी दूर रखेगा. तभी मिताली भाभी कमरे में आ जाती है. अभि पार्टी में प्रज्ञा को कहता है कि उसने जो किंग के शराब पीने की चिंता दिखा रही थी वो दरअसल डर रही थी कि कहीं वो कियारा को सच उसे ना बता दे. प्रज्ञा उसे कहती है कि वो किसी भी हालत में कियारा से दूर नही रह सकती है.
9.25 मिताली भाभी तन्नु से कहती है कि वो बहुत ज्यादा सोच रही है वो उसे कहती है कि तन्नु को किंग से बात करनी चाहिये क्योंकि किंग के मन में अगर प्रज्ञा के लिये इनसिक्योरिटी फील होगी तो वो प्रज्ञा को कभी अभि के पास भी नही आने देगा. तन्नु जानकी की बात सुन तो लेती है लेकिन उसे वहां से भगा देती है. वो समझ जाती है कि उसे किंग के शक को यकीन में बदल देना चाहिये. वहीं प्रज्ञा सोचती है कि वो किंग से सारी बात करेगी. लेकिन किंग चाची को मिताली से मिल कर रहने के लिये कहता है. लेकिन चाचाी नही मानती है. किंग उसे समझाता है. चाची उसे कहती है कि उसका बेटा उससे दूर जा रहा है वो कहती है कि वो तभी समझ पाएगा जब कियारा और प्रज्ञा उससे दूर चले जाएंगे.
9.30 तन्नु किंग के पास जाती है वो बात को घूमा कर उससे बात करती है वो कहती है कि वो उसे कहती है कि उन दोनो की हालत एक जैसी ही है. किंग को लगता है कि तन्नु उससे ये कहना चाह रही है कि अभि को उसके और तन्नु के बीच की बात किंग को नही बताना चाहिये था. तन्नु किंग से कहती है कि अगर वो सही समय पर कोई कदम नही लेगा तो दो शादियां टूट जाएगी जिसे किंग समझ नही पाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=tHUet9CODKk